एबीपी न्यूज़-नीलसन ने यूपी की सभी 80 सीटों पर सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक बुंदेलखंड की 4 सीटों में से दो सीटों पर महागठबंधन और दो पर बीजेपी जीत हासिल कर सकती है. आपको बता दें कि यूपी में ये सर्वे 16 से 24 मार्च के बीच किया गया है. इसके लिए यूपी के 20 हजार 499 लोगों की राय ली गई है.
जिन सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हो सकती है- जालौन, झांसी
जिन सीटों पर महागठबंधन को जीत हासिल हो सकती है- हमीरपुर, बांदा
आपको बता दें कि इस सर्वे के मुताबिक अवध की 23 सीटों में से दो सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है, महागठबंधन 10 सीटों पर और बीजेपी 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 सीटों में से 12 सीटों पर बीजेपी कब्जा कर सकती है जबकि 15 सीटें महागठबंधन के खाते में जा सकती हैं. पूर्वांचल की 26 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी और 15 सीटों पर महागठबंधन को जीत हासिल हो सकती है.
सर्वे: पूर्वांचल की 26 सीटों में से 11 पर बीजेपी और 15 पर जीत सकता है महागठबंधन
सर्वे: अवध की 23 सीटों में से 11 पर बीजेपी और 10 पर जीत सकता है महागठबंधन
सर्वे: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 सीटों में से 12 पर बीजेपी और 15 पर जीत सकता है महागठबंधन