Lok Sabha Election 2019: बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में उत्तर बिहार के रीजन में 12 सीटें हैं. इसमें वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर, सारण, सीवान, महाराजगंज और गोपालगंज शामिल है. सर्वे के मुताबिक उत्तर बिहार की 12 सीटों में से एनडीए 11 सीटें जीत रही है वहीं एक सीट सीतामढ़ी आरजेडी के खाते में जा रही है. साल 2014 में सीतामढ़ी की सीट एनडीए की सीट थी लेकिन इस बार हारने का अनुमान है. जेडीयू के वरुण कुमार उम्मीदवार हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं और राजनीति से रिश्ता नहीं रहा है.


उत्तर बिहार रीजन


वाल्मीकिनगर- NDA- जेडीयू


प. चंपारण- NDA बीजेपी


पूर्वी चंपारण- NDA बीजेपी


शिवहर - NDA बीजेपी


सीतामढ़ी- UPA- आरजेडी


मुजफ्फरपुर- NDA- बीजेपी


वैशाली- NDA- एलजेपी


हाजीपुर- NDA- एलजेपी


सारण- NDA- बीजेपी


सीवान- NDA- जेडीय़ू


महाराजगंज- NDA- बीजेपी


गोपालगंज - NDA- जेडीय़ू


नीलसन ने ये सर्वे 17 से 26 मार्च के बीच किया है. सर्वे में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 10, 212 लोगों से बात की गई है.


कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है चुनाव


महागठबंधन में आरजेडी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा कांग्रेस नौ, हम और वीआईपी तीन-तीन वहीं आरएलएसपी के खाते में पांच सीटें गई हैं. वहीं एनडीए में जेडीयू औऱ बीजेपी बराबर-बराबर 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. छह सीटें रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी को दी गई है.


यह भी देखें