नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद से ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खाना-पीना छोड़ दिया है. रांची के RIMS हॉस्पिटल में भर्ती लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है. डॉक्टरों ने बताया है कि लालू यादव की खाना छोड़ने की वजह से तबीयत बिगड़ती जा रही है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत सकी.


डॉक्टरों का कहना है कि लालू सुबह के बाद सिर्फ रात में खाना खाते हैं इसलिए उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है. वहीं आरजेडी के नेताओं ने कहा है कि लालू यादव होते तो चुनाव का परिणाम शायद कुछ और होता.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार में लालू की पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई. राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर एनडीए की जीत हुई और एक सीट कांग्रेस के पास गई. आरजेडी ने कांग्रेस, RLSP, हम (एस) और वीआईपी पार्टियों के साथ महागठबंधन कर चुनाव लड़ा था.


यह भी देखें