देवबंद: देवबंद में महागठबंधन की संयुक्त रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव भविष्य का चुनाव है. वो (बीजेपी) हमारे गठबंधन को कहते हैं मिलावट का गठबंधन. सराब बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में हैं. ये मिलावट का गठबंधन नहीं परिवर्तन का गठबंधन है. ये गठबंधन नया प्रधानमंत्री देश को देगा.


अखिलेश ने कहा कि ये लोग (बीजेपी) चरण सिंह जी की विरासत को खत्म करना चाहते हैं.


उन्होंने कहा कि जो सपना डॉक्टर अंबेडकर और लोहिया ने देखा था, आज ये गठबंधन इसी सपने को आगे बढाने के लिए हो रहा है. टीवी पर पैर धोए जा रहे थे लेकिन हकीकत में दलित भाईयों की नौकरी धो डाली उन्होंने.


सपा प्रमुख ने कहा कि कहा," उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार मिटा देंगे, कालाधन आ जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि हमारे पैसे भी बैंकों में जमा करा लिए गए. ये किसानों की धरती है, यहां लोगों ने देश का पेट भरा है. गन्ना पैदा करके देश को मिठास से जोड़ने का काम किया है."


उन्होंने कहा," हमारे नौजवान बेरोजगार हो गए हैं, पीएम कहते हैं कि देश आगे बढ़ रहा है लेकिन सच ये है कि हमारा देश पीछे जा रहा है. जहां हमें ज्ञान और विज्ञान से आगे बढ़ना था इन्होंने दीवारें खड़ी कर दी हैं. बीजेपी ने देश को बांट दिया है."


अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे तो वो धर्म के जानकार बनते हैं लेकिन कुंभ में कैसे नहाते हैं ये नहीं जानते. हम तो 56 इंच का सीना देखना चाहते थे. आज हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं रोजाना जवान शहीद हो रहे हैं. ये चुनाव परिवर्तन का चुनाव है, भाईचारा बढाने का चुनाव है.


उन्होंने कहा कि इसी धरती पर जहां कैराना में दीवार बना दी थी वहां भी गठबंधन ने जीत दर्ज की थी. याद रखना कि वोट कटें नहीं और बंटे नहीं. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.