आखिरी चरण के लिए तैयारी पूरी, मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो भी इन चीजों को दिखा कर डाल सकते हैं वोट
ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में है. लेकिन, पहचान पत्र नहीं हैं वे 12 प्रकार के प्रमाण पत्रों में से किसी एक को दिखा कर मतदान कर सकते हैं.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में दो लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में रविवार को मतदान होगा. गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम को थम चुका है. शनिवार सुबह 11:00 बजे से पोलिंग पार्टियां गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से बूथों के लिए रवाना होना शुरू हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. 6:00 बजे तक जो वोटर लाइन में लग जाएंगे, वे वोट दे सकेंगे.
गोरखपुर सदर और बांसगांव में कुल 3434 बूथ बनाए गए हैं. हालांकि बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के बरहज और रुद्रुपर के 353 और 356 बूथों को जोड़ लें, तो ये संख्या 4143 हो जाती है. वहीं बरहज और रुद्रपुर के वोटर 2,91,799 और 2,96,640 को मिला लें, तो वोटर भी 34,60,278 से बढ़कर 37,18,020 हो जाती है. इनमें 19,05,208 पुरुष और 15,54,806 महिला मतदाता हैं. आरओ/जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू होगी. एक घंटे पहले सभी प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं के सामने मॉक पोल डाल कर चेक किया जाएगा कि ईवीएम में पहले से कोई मत नहीं है. मॉक पोल के बाद उसे क्लियर कर दिया जाएगा. इसके बाद मतदान शुरू होगा.
मतदान के दौरान दो घंटे पर पोलिंग पार्टियां बूथों की स्थिति के बारे में एसएमएस के जरिए अपनी रिपोर्ट दे देंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में इसे कंपाइल कर आयोग को भेजा जाएगा. ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में है. लेकिन, पहचान पत्र नहीं हैं वे 12 प्रकार के प्रमाण पत्रों में से किसी एक को दिखा कर मतदान कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाता पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारी को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र ला सकते हैं.
इसके अलावा बैंक और डाकघर द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई-एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी फोटो मतदाता पर्ची, सांसदों-विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं को बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. कोई भी वोटर बूथ के अंदर मोबाइल से साथ पकड़ा गया, तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 20,000 से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा. करीब 16,000 जवान बाहर से मंगाए गए हैं. जिले की 4,000 फोर्स भी मुस्तैद रहेगी. शनिवार को पैरामिलिट्री फोर्स शहर और कस्बों के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकालेगी. शुक्रवार की शाम से चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जवानों की मुस्तैदी बढ़ गई है. शनिवार को पुलिसवालों को ब्रीफिंग कर मतदान केन्द्रों पर रवाना कर दिया गया है. गोरखपुर में 4565 कांस्टेबल, 730 हेड कांस्टेबल, 446 दारोगा, 7830 होमगार्ड, 8 कंपनी पीएसी, 218 ट्रेनी दारोगा, 1031 ट्रेनी सिपाही, सीएपीएफ 20 कंपनी एक प्लाटून को लगाया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि 3434 बूथों पर मतदान कर्मियों को भेजने के लिए 600 बसों को लगाया गया है. 370 सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. मतदाता 200 मीटर की दूरी तक अपने वाहन ला सकते हैं. 425 मॉडल बूथ और पांच महिला बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जो बूथों तक आने में असमर्थ हैं, उनके लिए व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने के लिए वाहन के भी इंतजाम हैं. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में पारा 42 से 43 तक हैं. ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य को पाने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है. यह प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें.