प्रयागराज: लोकसभा चुनावों के लिए प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर सीटों पर वोटिंग जारी है. प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है. मतदान में गड़बड़ी करने और क़ानून को अपने हाथ में लेने वालों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. इलाहाबाद सीट पर योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी चुनाव मैदान में हैं.


प्रयागराज में लोकसभा की दो सीटें इलाहाबाद और फूलपुर हैं, जबकि गंगापार इलाके की हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा सीटें भदोही लोकसभा में आती हैं. यहां पैंतालीस लाख से ज़्यादा वोटर हैं, जो समूचे यूपी में सबसे ज़्यादा हैं. मतदान 2198 पोलिंग सेंटर्स और 4938 बूथों पर हो रहा है.


मतदान को संपन्न कराने में तकरीबन एक लाख कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा में सिविल पुलिस के चौबीस हजार जवानों के साथ ही तीस कंपनी पैरा मिलिट्री फ़ोर्स और तीन कंपनी पीएसी लगाई गई हैं. इसके अलावा ग्यारह हजार होमगार्ड भी ड्यूटी पर हैं.


मतदान के लिए प्रयागराज को चालीस जोन और 145 सेक्टरों में बांटा गया है. निगरानी के लिए 492 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति हुई है. प्रयागराज की दोनों सीटों इलाहाबाद और फूलपुर पर इस बार बीजेपी-सपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है.


इलाहाबाद सीट पर योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी की तरफ से मैदान में हैं. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के राजेंद्र पटेल और कांग्रेस के योगेश शुक्ला से है. दिलचस्प यह है कि बीजेपी उम्मीदवार रीता जोशी पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में थीं, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी योगेश शुक्ला पिछली बार भाजपा में थे.