वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.


बीजेपी के एक नेता ने बताया कि शाह ने रोडशो की तैयारियों पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी बड़ा रोड शो करना चाहती है. मोदी दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.


मोदी के 25 और 26 अप्रैल को दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहने की संभावना है, जहां वह एक रोड शो कर सकते हैं. 26 अप्रैल को पीएम नामांकन करेंगे और उससे पहले 25 अप्रैल को रोड शो करेंगे. नामांकन से पहले पीएम गंगा की पूजा भी करेंगे.


पीएम मोदी के नामांकन पर बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसी संदर्भ में बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वाराणसी में 19 मई को मतदान है.


योगी और मायावती ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस का जवाब दिया


दलितों को वोट डालने से रोका जा रहा, हाथी का बटन दबाने पर कमल को जा रहा वोट- मायावती


दलित मतदाताओं को वोट देने से रोकने के आरोप को मुख्य चुनाव अधिकारी ने खारिज किया


स्मृति ईरानी के पास 4.71 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, 6 लाख 24 हजार नकद


सोनिया गांधी के पास 11.82 करोड़ रुपये की संपत्ति, 2014 में थी 9.28 करोड़