यूपी: अपना दल के बीजेपी संग गठबंधन पर मुहर, मिर्जापुर समेत दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
यूपी में अपना दल और बीजेपी के गठबंधन पर मुहर लग गई है. मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी. एक अन्य सीट भी अपना दल को दी गई है जिस पर चर्चा होनी बाकी है.
लखनऊ: अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की. इसके बाद ये घोषणा की गई कि अपना दल यूपी में दो सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगा. मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी साथ ही एक अन्य सीट भी अपना दल को दी गई है जिस पर चर्चा होनी बाकी है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फेसबुक पर मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- फिर एक बार-मोदी सरकार के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगा. अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमे श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे.
आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं. अमित शाह से मुलाकात के दौरान अनुप्रिया पटेल के साथ उनके पति और विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल भी थे. इस मुलाकात में यूपी बीजेपी प्रभारी जेपी नड्डा भी शामिल थे.
प्रयागराज से वाराणसी तक नौका से 'गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा' निकालेंगी प्रियंका गांधी
समाजवादी पार्टी ने चार और उम्मीदवार घोषित किए, संभल से बर्क और कैराना से तबस्सुम को मिला टिकट
मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी में प्रचार करेंगी मायावती, अखिलेश और डिंपल के लिए भी करेंगी रैली