Lok Sabha Election 2019: बिहार में आज लोकसभा की चार सीटों- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई और विधानसभा की एक सीट नवादा के लिए मतदान समाप्त हो गया. शाम 6 बजे तक इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत राज्य की चार सीटों पर वोट डाले गए. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शाम छह बजे तक इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत औसतन करीब 53 प्रतिशत रहा.
औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में शाम छह बजे तक क्रमश: 49.85 प्रतिशत, 56.00 प्रतिशत, 52.50 प्रतिशत और 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ. जमुई और नवादा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के बहिष्कार की कुछ घटनाओं के अलावा पुलिस ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या नौ से एक केन बम सहित तीन बम बरामद किए.
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के कुटुंबा, रफीगंज, गुरूआ, इमामगंज और टेकारी, गया के शेरघाटी, बाराचट्टी और बोधगया, नवादा के रजौली और गोविंदपुर तथा जमुई लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो गया था.
वहीं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र, गया लोकसभा क्षेत्र में गया टाऊन, बेलागंज, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों, नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा, नवादा, बेलागंज, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों, जमुई लोकसभा क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा.
आरजेडी के विधायक रहे राजवल्लभ यादव को रेप के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवादा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. बिहार में इन सभी सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी.
यह भी देखें