किशनगंज (बिहार): ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को किशनगंज में कांग्रेस पार्टी पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर वोट मांग रही है, जबकि उसके शासन में ही भागलपुर दंगे और बाबरी मस्जिद के परिसर को खोलने जैसे अत्याचार हुए थे.


मुस्लिम बहुल संसदीय सीट किशनगंज में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अख्तर-उल ईमान की रैली को संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, ‘‘मैंने आप लोगों को 2015 के विधनासभा चुनाव के दौरान आगाह किया था कि तथाकथित महागठबंधन के वादों के झांसे में न आएं. आपने ध्यान नहीं दिया और नीतीश कुमार को वोट दिया, जो अब बीजेपी की गोद में बैठे हैं.’’


ओवैसी ने कहा, ‘‘आपको वही गलती दोबारा नहीं करनी चाहिए. हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) वाले कुछ और नहीं फिर से बीजेपी का डर दिखाकर आपसे वोट मांग रहे हैं. आपको यह नहीं भूलना चाहिये कि भागलपुर दंगों और बाबरी मस्जिद खोले जाने के समय यही पार्टी बिहार और केन्द्र में सत्ता में थी.’’


ओवैसी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू करने के नाम पर असम से समुदाय को बाहर निकालने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं और कांग्रेस यह कहते हुए छाती पीट रही है कि हम क्या कर सकते हैं, हमारा तो राज्य में सिर्फ एक ही सांसद है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से असीम प्रेम है और दोनों की जोड़ी ‘लैला-मजनूं’ की तरह लगती है.


यह भी पढ़ें-

बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी- हमने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, सेना का गौरव गान क्यों ना करें


श्रीनगर हाईवे पर आतंकी हमले का अलर्ट: बाइक से आ सकते हैं हमलावर, सुरक्षा दस्ते के मूवमेंट पर भी रोक

पश्चिम बंगाल: राहुल गांधी को नहीं मिली हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत, सिलीगुड़ी की रैली कैंसिल

देखें वीडियो-