गिरिराज सिंह ने आजम खान को दी खुली धमकी, कहा- बेगूसराय चुनाव खत्म होने के बाद बताएंगे बजरंग बली क्या हैं?
लोकसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. ताजा मामले में गिरिराज सिंह ने आजम खान को 'बजरंग अली' वाले बयान पर खुली धमकी दी है.
पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को खुलेआम धमकी दी है. आजम खान का एक वीडियो ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने लिखा कि बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं?
गिरिराज सिंह ने लिखा, ''आज़म खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दिया अब हमारे भगवान को गाली दे रहा …आज़म खान ,बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं?''
आज़म खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दिया अब हमारे भगवान को गाली दे रहा ...आज़म खान ,बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं।@ANI @ZeeNewsHindi @aajtak @abpnewstv @indiatvnews @republic @TimesNow pic.twitter.com/d4JONljLlp
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) 13 April 2019
बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे आजम खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ''बजरंग अली तोड़ दो दुश्मनों की नली. बजरंग अली ले लो जालिमों की बली.''
बता दें कि गिरिराज सिंह के खिलाफ बेगूसराय सीट से सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं आरजेडी के टिकट पर तनवीर हसन चुनावी मैदान में हैं. बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान है.
राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
JDU-RJD विलय विवाद: प्रशांत किशोर का राबड़ी देवी पर पलटवार, कहा- जब चाहें बहस कर लें लालू यादव
बिहार: राबड़ी देवी के दावे पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान