Lok Sabha Election 2019: बीजेपी की बिहार इकाई के प्रमुख नित्यानंद राय को बृहस्पतिवार को पार्टी से बागी हुये नेता के समर्थकों की भीड़ द्वारा की गई धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा. बीजेपी के बागी विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल को उन्होंने बातचीत के लिए बुलाया था ताकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कटिहार लोकसभा सीट पर दायर वह अपना नामांकन सहयोगी पार्टी जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी के पक्ष में वापस लें लें.


सीटों के बंटवारे के बाद यह संसदीय सीट जेडीयू के हिस्से में आई है. बीजेपी इस सीट को 1999, 2004 और 2009 में जेडीयू के समर्थन से जीत चुकी है और 2014 में यह सीट एनसीपी के तारिक अनवर के पास चली गई. इस बार तारिक अनवर कांग्रेस के इस सीट से उम्मीदवार हैं.


बातचीत असफल होने से नाराज अशोक कुमार अग्रवाल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्कामुक्की की गई. बाद में अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि रूठने मनाने का दौर खत्म हो गया है. कटिहार के अलावा बांका सीट पर भी बीजेपी को बागियों के तेवरों से निपटना मुश्किल हो रहा है. यहां से पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया है. वह 2014 में यहां से आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव के हाथों पराजित हो चुकी है.


यह भी देखें