पटनाः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज बिहार में पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चौथे चरण में पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. ऐसे में आईए जानते हैं किस राज्य से कौन VIP उम्मीदवार हैं जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.
आज होने वाले चौथे चरण के चुनाव में जिन लकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें से दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर शामिल है. इस चरण में बेगूसराय सीट हॉट बना रहा. यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह तो सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
1-बेगूसराय लोकसभा सीट
'लेनिनग्राद' और 'मिनी मॉस्को' के नाम से मशहूर बिहार का बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र इस बार सबसे ज्यादा चर्चा मे है. इस सीट पर सीपीआई ने जेएनयू के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने यहां से अपने फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन की ओर से तनवीर हसन ताल ठोक रहे हैं.
2-उजियारपुर लोकसभा सीट
इस सीट पर बीजेपी ने अपने बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. उनका मुकाबला आएलएसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा से है. आरएलएसपी बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. दोनो ही अपने-अपने खेमे के मजबूत नेता माने जाते हैं. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
3-मुंगेर लोकसभा सीट
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए यहां से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं एनडीए ने जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. नीलम देवी के चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट हो गई है.
4-समस्तीपुर लोकसभा सीट
इस सीट से एलजेपी ने रामचंद्र पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है. रामचंद्र पासवान 16वीं लोकसभा में समस्तीपुर से सांसद भी हैं. वहीं इस सीट से महागठबंधन ने अशोक राम को उतारा है. अशोक राम कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
5-दरभंगा लोकसभा सीट
दरभंगा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने यहां से गोपाल जी ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
मतदान से पहले गिरिराज सिंह ने बड़हिया में की पूजा अर्चना, देखिए