Lok Sabha Election 2019: बिहार से बड़ी सियासी खबर आई है. लालू यादव के साले और आरजेडी के पूर्व सांसद साधु यादव ने बीएसपी ज्वाइन कर ली है. इतना ही नहीं बिहार की महाराजगंज लोकसभा सीट से बीएसपी ने साधु यादव को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. साधु यादव तीन बार विधानसभा के सदस्य रहे हैं और एक बार गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के सांसद भी रहे हैं.
बीएसपी की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया, ''बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साधु यादव को बहुजन समाज पार्टी में सम्मलित कर लिया है. साधु यादव के बसपा में शामिल होने के साथ ही बहन जी ने उन्हें 19-महारागंज से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है.''
बता दें कि महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर आरजेडी के रनधीर सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए की तरफ से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग होनी है.
यह भी देखें