प्रयागराज: प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर बांदा से चुनाव मैदान में उतरेंगे. काफी वक्त से गुप्ता बगावती तेवर अख्तियार किए हुए थे और उनका टिकट कटना तय माना जा रहा था. उन्होंने प्रयागराज सीट से अपने बेटे विदुप को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतारने की तैयारी भी कर ली थी.
श्यामाचरण गुप्ता ने कहा था कि अगर बीजेपी ने उनका टिकट काटने की ग़लती की तो वो बीजेपी को हराने का दम रखते हैं. श्यामाचरण ने अपने बेटे को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी थी. बेटे ने भी कह दिया था कि वो पिता के अपमान का बदला लेंगे. माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी में जाने वाले हैं.
तमाम कयास सही साबित हुए और गुप्ता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें बांदा से चुनाव मैदान में उतारा गया है. 14 नवंबर को उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की तारीफ की थी और कहा था कि उनकी नीतियों के कारण ही नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बन पाए हैं.
बागी बीजेपी सांसद ने कहा- नाम ही बदलना है तो भारत को हिन्दुस्तान कर दो
BJP सांसद ने किया थरूर के बयान का समर्थन, कहा- नेहरू की नीतियों की वजह से ही मोदी बने PM
प्रयागराज: टिकट कटने के आसार पर बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता हुए बागी, एसपी में हो सकते हैं शामिल
उन्होंने इलाहाबाद के नाम को प्रयागराज किए जाने पर भी आपत्ति जताई थी और कहा था कि इलाहाबाद नाम के साथ साढ़े चार सौ सालों का इतिहास जुड़ा हुआ है. ऐसे में इसे बदला जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा था कि भारत व इंडिया के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह पाबंदी लगाकर सिर्फ हिन्दुस्तान बोला जाना चाहिए.
इन्हीं बयानों के बाद से माना जा रहा था कि श्यामाचरण गुप्ता जल्द ही बीजेपी को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस्तीफा अभी तक नहीं दिया है लेकिन समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है और बांदा से टिकट हासिल कर लिया है.
आपको बता दें कि बीजेपी की अन्य बागी बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले ने भी पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वे कांग्रेस के टिकट पर बहराइच से चुनाव मैदान में उतरेंगी.
संगम पर पूजा-अर्चना के बाद फूलपुर से शुरू होगा प्रियंका का चुनावी अभियान, जानिए यात्रा का पूरा प्लान
आज़म का बनवाया उर्दू गेट तोड़े जाने पर हाईकोर्ट ने मांगा योगी सरकार और रामपुर के डीएम से जवाब
यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका