Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें 42 नेताओं के नाम हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा इस लिस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल है.
लिस्ट में गिरिराज सिंह का भी नाम शामिल
बीजेपी की स्टार प्रचारक की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नाम भी शामिल है. इस बार पार्टी ने उन्हें बेगूसराय से टिकट दिया है जिसको लेकर वे बिहार बीजेपी के नेतृत्व से बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि सीट बदले जाने से पहले उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया और पूछा तक नहीं गया. उन्होंने साफ किया कि प्रदेश नेतृत्व जब तक मुझे सीट बदलने को लेकर संतुष्ट नहीं करता मैं स्वाभिमान से समझौता नहीं करूंगा.
2 अप्रैल को बिहार में पीएम मोदी की दो रैली
बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी 2 अप्रैल को बिहार के दो संसदीय क्षेत्र गया और जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों पर होने वाली रैली को लेकर एनडीए पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है.
बिहार के कई नेता होंगे स्टार प्रचारक
बीजेपी के लिस्ट में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पाटलिपुत्र से मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव, भूपेंद्र यादव, नंद किशोर यादव, मंगल पाण्डेय, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार सहित कई नेताओं को जगह दी गई है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीख
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.
यह भी देखें