नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. कई दिग्गज नेताओं ने आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया. बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कई नेताओं ने हलफनामे पर अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है. जमुई के सांसद चिराग पासवान ने भी अपना नामांकन दाखिल किया और संपत्ति का ब्यौरा दिया.


हलफनामे के मुताबिक पांच सालों में चिराग पासवान ने करीब 45 लाख का होम लोन चुकाया और 2 चारपहिया गाड़ी खरीदीं हैं. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के में चिराग पासवान की मौजूदा संपत्ति 9466066 रुपए की है जो 2014 के मुकाबले घट गई है.


चिराग पासवान के पास 35000 नकद मौजूद हैं और बैंक खाते में मात्र 12500 रुपए जमा हैं. सांसद रहने के दौरान चिराग ने एक जिप्सी (करीब 5 लाख) और एक फॉर्च्यूनर (करीब 30 लाख) खरीदी है (पिछले चुनाव के समय चिराग पासवान के पास कोई गाड़ी नहीं थी).


चिराग के पास पटना में 90 लाख रुपए (चिराग के अनुसार मौजूदा कीमत) का एक घर है जिसकी अनुमानित कीमत 2014 में भी 90 लाख ही थी. हालांकि उस समय चिराग ने 4458954 रुपए होम लोन लिया था जिसे उन्होंने चुका दिया है.


चिराग के पास इस घर के अलावा दूसरी कोई भी रिहायशी या खेतिहर जमीन नहीं है. 2014 में भी नहीं थी. 2014 में चिराग पासवान की कुल संपत्ति 10414470 रुपए थी जो अब करीब साढ़े 9 लाख घट गई है.


2013-14 फाइनेंसियल ईयर में चिराग की इनकम 504387 थी जो 2018-19 में बढ़कर 611597 हो गई है. 2014 में चिराग के पास 25 हजार नकद थे जो अभी 35 हजार हो गए हैं. 2014 में चिराग के दो बैंक एकाउंट्स में 914470 और 51000 रुपए थे लेकिन फिलहाल चिराग के खाते में 12500 रुपए मौजूद हैं. 2014 में चिराग ने 424000 रुपए इन्वेस्ट किए थे लेकिन अब वो नहीं है.


यह भी देखें