Lok Sabha Election 2019: दोपहर तीन बजे तक बिहार के जमुई लोकसभा सीट पर 41.34 फीसदी वोट डाले गए. एलजेपी के चिराग पासवान एक बार फिर इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए के पक्ष में एकतरफा माहौल है. ऐसे में ये चुनाव उनके लिए चुनौतीपूर्ण नहीं है. पिछली बार से बड़ी जीत होगी.
चिराग पासवान ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो इस बार का चुनाव कोई चुनौती तो नहीं है. जिस तरह का एकतरफा माहौल देखने को मिल रहा है...मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता का समर्थन रहेगा. पिछले पांच साल में मैंने जो काम किए हैं...जनता के बीच निरंतर रहा हूं ये मुझे विश्वास दिलाता है कि जनता का आशीर्वाद पुन: मुझे मिलेगा और 2014 से बड़ी जीत 2019 में मिलेगी.''
इस बार चिराग के खिलाफ आरएलएसपी के भूदेव चौधरी हैं. साल 2009 में वे जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. क्या भूदेव चौधरी से इस बार टक्कर है, इस सवाल के जवाब में चिराग ने कहा, ''मेरी टक्कर खुद से है. लोगों ने 2009 से 2014 और 2014 से 2019 देखा है. दोनों में कंपेयर कर सकते हैं. मुझे लगता है कि 2014 से 2019 का काम बेहतर है.''
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से चिराग पासवान ने 2 लाख 85 हजार 354 वोट हासिल किये थे और 85 हजार 947 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. जमुई लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के सुंधाशु शेखर भास्कर रहे थे जिन्होंने 1 लाख 99 हजार 407 वोट हासिल किये थे. जनता दल (यूनाइटेड) के उदय नारायण चौधरी 1 लाख 98 हजार 599 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. NOTA को 19 हजार 517 वोट मिले थे.
यह भी देखें