बक्सर: विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और आरजेडी यदि सत्ता में आ गए तो वे 21वीं सदी के भारत को अंधकार में धकेल देंगे. मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि सिर्फ बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार देश को उजाले की तरफ ले जा सकती है. उन्होंने कहा, ''सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है और हम सभी के लिए सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेंगे. दूसरी ओर, 'महामिलावटी' सोचते हैं कि कुछ जातियां उनकी बंधुआ बन गई हैं.''
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादियों और भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों तरफ के उपद्रवियों से मुकाबला किया है, लेकिन ''महामिलावटी अगर सत्ता में आ गए तो वे पत्थरबाजों, नक्सलियों और टुकड़े-टुकड़े गैंग को मुफ्त लाइसेंस दे देंगे.'' उन्होंने कहा कि 23 मई को आम चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्ष के नेताओं को जनता करारा जवाब देगी.
मोदी ने जोर देकर कहा, ''छह चरण के चुनावों में लोगों का रुख देखकर साफ है कि विपक्षी पार्टियों को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा. उनका गुस्सा अब सातवें आसमान पर जा चुका है. वे गालियां देकर संतुष्टि पाने की कोशिश कर रही हैं.'' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बगैर कोई ब्रेक लिए वह देश के लिए जिये हैं और देश के लिए काम किया है. उन्होंने कहा, ''गुजरात के मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान मैं एक बार भी अपने लिए या अपने रिश्तेदारों के लिए नहीं जिया. इस देश के लोग ही मेरा परिवार हैं.''
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, पूछा- बारिश में क्या सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं?
यह भी देखें