Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन में सीटों को लेकर मामला सुलझ गया है. सूत्रों के मुताबिक बेतिया से कीर्ति आजाद को टिकट मिलना तय है. इसके साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया कि सुपौल सीट पर कांग्रेस का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. सुपौल से फिलहाल कांग्रेस की रंजीत रंजन सांसद हैं. ऐसे में इस बार उनका लड़ना तय है. कल सुबह 10 बजे इसका एलान किया जाएगा.


दरअसल महागठबंधन में सभी उम्मीदवारों का एलान आज शाम छह बजे किया जाना था. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक पटना में आज महागठबंधन का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फंसे पेंच की वजह से इसे टाल दिया गया. इसके चलते ही तेजस्वी यादव ने अपनी एक रैली टाल दी. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की डेट भी बढ़ा दी गई. अब वे 6 अप्रैल को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे.


अभी तक महागठबंधन में नौ सीटों की घोषणा की गई है. इसमें कांग्रेस के खाते में तीन, आरजेडी के खाते में तीन, हम पार्टी के खाते में दो और आरएलएसपी के खाते में एक सीट दी गई है.


गया- हम- जीतन राम मांझी
नवादा- आरजेडी- विभा देवी
जमुई- आरएलएसपी- भूदेव चौधरी
औरंगाबाद- हम- उपेंद्र प्रसाद
किशनगंज- कांग्रेस
पूर्णिया- कांग्रेस- उदय सिंह
कटिहार- कांग्रेस- तारिक अनवर
बांका- आरजेडी- जयप्रकाश यादव
भागलपुर- आरजेडी- शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल


बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत आरजेडी 20, कांग्रेस नौ, आरएलएसपी पांच, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की पार्टी तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आरजेडी अपने हिस्से से एक सीट सीपीआई (एमएल) को देगी और शरद यादव आरजेडी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे.


बिहार में लोकसभा चुनाव की तारीख


पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.

तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.

चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.

सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.

यह भी देखें