नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए गुरुवार को 31 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में राजस्थान के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए 6-6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा और विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर से टिकट दिया गया है.
राजस्थान में ये हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
बीकानेर- एससी- मदन गोपाल मेघवाल
चुरू- रफीक मंडेलिया
झुंझनू- श्रवण कुमार
सीकर - सुभाष महारिया
जयपुर- ज्योति खंडेलवाल
अलवर- जीतेंद्र सिंह
भरतपुर एससी- अभिजीत कुमार जाटव
करौली धौलपुर एससी- संजय कुमार जाटव
दौसा एसटी- सबिता मीणा
टोंक स्वामी माधोपुर- नमो नारायण मीणा
नागौर- ज्योति मिर्धा
पाली- बद्री राम जाखड़
जोधपुर- वैभव गहलोत
बाड़मेड़- मानवेंद्र सिंह
जालौर- रतन देवासी
उदयपुर एसटी- रधुवीर सिंह म मीणा
बांसवाड़ा एसटी- ताराचंद्र बागोरा
चित्तौड़गढ़- गोपाल सिंह इडवा
कोटा- रामनारायण मीणा
किस राज्य में कितने चरणों में होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश- सभी सात चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार
संबल- मेजर जेपी सिंह
साहजहांपुर एससी- ब्रह्मस्वरूप सागर
झांसी- शिवसरण कुशवाह
फुलपुर- पंकज नारायण
महाराजगंज- तनुश्री त्रिपाठी
देवरिया- नियाज अहमद
राजस्थान में 29 अप्रैल और 6 मई को दो चरणों में चुनाव होंगे.
गुजरात में 23 मई यानी सिर्फ एक चरण में ही वोटिंग होगी.
गुजरात
पाटन- जगदीश ठाकोर
राजकोट- ललित कागाथरा
पोरबंदर- ललित वसोया
जूनागढ़- पंजाभाई वंश
पंचमहल- वीके खंत
वलसाद एसटी- जीतू चौधरी
राजस्थान
पहला चरण- 29 अप्रैल- 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक- सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 29 अप्रैल को मतदान होगा. सूबे में पहले चरण की अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी होगी.
दूसरा चरण- 6 मई- अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी. इस चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में छह मई को मतदान होगा.