भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की 29 सीटों में से 20 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.


भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पहली बार यहां पहुंचे दिग्विजय ने एक सवाल के जवाब में बताया, ''कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की तीन सीटों भोपाल, इंदौर और विदिशा पर साल 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उसके बाद हम इन तीन सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पाये हैं. इसलिए यदि हम इन तीन सीटों पर जीत दर्ज कर लेते हैं, तो पार्टी मध्य प्रदेश की 20 से अधिक सीटों पर निश्चित रूप से विजय हासिल करेगी.''


दिग्विजय ने कहा कि मैं भोपाल सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भोपाल के विकास पर एक दस्तावेज पेश करूंगा. भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी द्वारा कथित रूप से वोटों का ध्रुवीकरण करने के बारे में पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में 16 साल बाद चुनाव लड़ रहे दिग्विजय ने बताया, ''बीजेपी के पास ध्रुवीकरण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.''


उनके पिता पर हिन्दू महासभा का सदस्य होने के आरोप लगने पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ''इस तरह की गलत जानकारी सर्कुलेट की जा रही है. मेरे पिताजी ने साल 1952 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. वह कांग्रेस के सदस्य थे और साल 1940 से खादी पहना करते थे.'' साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से केवल दो सीटों गुना और छिन्दवाड़ा में ही जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी 27 सीटों पर जीती थी.


मध्य प्रदेश
पहला चरण- 29 अप्रैल- सीधी, शहडोल,जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा.
दूसरा चरण- 6 मई- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद,बैतूल
तीसरा चरण- 12 मई- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़.
चौथा चरण- 19 मई- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा.


मिशन शक्ति: उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण भारत के लिए बड़ी उपलब्धि, कवच का काम करेगा- DRDO प्रमुख


यह भी देखें