पटना: बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार देशभर की निगाहें हैं. यहां इस बार वामपंथ और दक्षिणपंथ के बीच सीधी लड़ाई है और इस चुनावी लड़ाई को आरजेडी कैंडिडेट त्रिकोणीय बना रहे हैं. आज सुबह ही कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेगूसराय का फैसला आ चुकी है और अब सिर्फ यहां से औपचारिकता बाकी है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को मुंह की खानी पड़ेगी.
सीपीआई उम्मीदवार और पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार देश में बदलाव का चुनाव है और देश में बेगूसराय से संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह सिर्फ बातें बनाने के लिए उनपर टिप्पणी करते हैं.
बता दें कि आज देश के नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें बिहार से 5 सीटें हैं- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर. बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह, सीपीआई से कन्हैया कुमार और आरजेडी से तनवीर हसन मैदान में हैं.
चौथे चरण में कुल 961 कैंडिडेट मैदान में हैं. इन कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला 12.83 करोड़ मतदाता करेंगे जिसमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या 6.75 और 6.08 करोड़ हैं. 72 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 1,40,852 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
मुंबई की 6 सीट पर भी वोटिंग: उर्मिला, प्रिया, मिलिंद देवड़ा, गोपाल और संजय निरुपम की किस्मत का होगा फैसला
लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग आज, महाराष्ट्र की 17, यूपी की 13 सीट पर वोटिंग
कमलनाथ का अजीबोगरीब बयान, कहा- क्या BJP नेताओं की पत्नियां जेवर बेचकर चुनाव खर्च उठा रही हैं?
देखें वीडियो-