चुनाव प्रचार के लिए केशव बाराबंकी पहुंचे. जिस खेत में उनका हेलीकॉप्टर उतरा वहां मेंथा की खेती थी. हेलीपैड के लिए फसल को हटाया गया और उपमुख्यमंत्री के जूतों पर मिट्टी ना लग जाए, उन्हें कच्ची जमीन पर ना चलना पड़ जाए, इसलिए मंच तक रेड कारपेट बिछा दिया गया.
मजदूर, उनके इंतजार में कारपेट लेकर बैठे थे, जैसे ही डिप्टी सीएम जनसभा के लिए पहुंचे, कारपेट बिछा दिया गया और मंच पर उनके पहुंचते ही कारपेट को समेट दिया गया. इस बात की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है.
बाराबंकी में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए महागठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी 2014 से भी अधिक सीटों पर जीतेगी और केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाएगी.