पटना: देश के सात राज्यों के 51 लोकसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा. लोकसभा की इन 51 सीटों में से बिहार में पांच सीटों पर आज मतदान होना है. ये सीटें हैं- हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी.
इन पांचों जगहों पर चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए ने इन सभी सीटों पर चुनाव जीता था. बीजेपी के खाते में तीन सीट गई थी जबकि गठबंधन के साथी एलजेपी और आरएलएसपी के हाथ में 1-1 सीट आई थी.
इस बार बिहार में आरएलएसपी एनडीए का हिस्सा नहीं है और महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
बता दें कि देश में इस बार सात चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. आज के चुनाव के बाद 424 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और सिर्फ 118 पर मतदान होना बाकी रहेगा. इन बाकी के सीटों पर अगले दो चरणों में 12 और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें-
सुबह सात बजे से ही शुरू होगी वोटिंग, रमजान में सुबह 5 बजे की मांग खारिज
मेरा प्रधानमंत्री पद का कोई एजेंडा नहीं है, नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनेंगे- गडकरी
मोदी सरकार को झटका, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग भरने वालों की तादाद 6.6 लाख घटी