मुजफ्फरपुर, पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल से ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मिले हैं. EVM मशीन मिलने के बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया है. अधिकारियों ने होटल पहुंचकर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है. होटल से 2 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 2 VVPAT मशीन मिले हैं.
मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि सेक्टर अधिकारी ने होटल में मशीनों को रखा था जो नियम के खिलाफ है.
डीएम ने बताया कि चूंकि उन्होंने नियम का उल्लंघन किया है, इसलिए विभागीय जांच की जाएगी. डीएम ने बताया कि सेक्टर अधिकारी को मशीनें दी गई थीं जिससे की खराब होने वाली मशीनों को बदला जा सके. EVM बदलने के बाद उनकी कार में 2 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 2 VVPAT रह गए थे.
होटल से मशीन मिलने के बाद विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मौके पर कई आला अधिकारी पहुंच गए. पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर में सोमवार को मतदान हुआ था. मुजफ्फरपुर सीट पर कुल 61.27 प्रतिशत वोट डाले गए थे.
बिहार में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग के मामले में 20 मतदान कर्मी निलंबित
विकास के हवा-हवाई दावों के बीच बूंद-बूंद पानी को तरस्ती दिल्ली, देखिए घंटी बजाओ की ये खास रिपोर्ट