एक्सप्लोरर
ईवीएम के बारे में 'फर्जी खबर' फैलाने के आरोप में बीएसपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर में बीएसपी एजेंट के खिलाफ अफवाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उसने मीडिया में कहा कि हाथी का बटन दबाने पर कमल को वोट जा रहा है.
![ईवीएम के बारे में 'फर्जी खबर' फैलाने के आरोप में बीएसपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज lok sabha election 2019 FIR against bsp agent for rumours about EVM ईवीएम के बारे में 'फर्जी खबर' फैलाने के आरोप में बीएसपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/11080402/evm.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में बीएसपी के एक मतदान एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उस पर यह फर्जी खबर फैलाने का आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) ठीक से काम नहीं कर रही हैं और ईवीएम के जरिए सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट पड़ रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर धारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. धारा ने कथित तौर पर "फर्जी खबर" फैलाई थी कि ईवीएम में बीएसपी उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न के सामने वाले बटन को जब दबाया जा रहा है जो बीजेपी के पक्ष में वोट पड़ रहे हैं. धारा के मुताबिक, बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के कसोली मतदान केंद्र पर गुरूवार को यह मामला सामने आया था.
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि जांच के दौरान चुनाव आयोग ने शिकायत में किए गए दावे को गलत पाया. इसके बाद धारा सिंह के खिलाफ भोपा पुलिस थाने में आईपीसी और जनप्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
बताया जा रहा है कि बीएसपी एजेंट ने मीडिया को बताया था कि कसोली मतदान केंद्र पर ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रहा. चुनाव आयोग ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और जिला मजिस्ट्रेट से घटना की रिपोर्ट देने को कहा. कसोली मतदान केंद्र मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में है, जो बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. बिजनौर सीट पर पहले चरण के तहत गुरूवार को वोट डाले गए.
रामपुर: आजम खान का बेहद अभद्र बयान, कहा- हमने नाचने वाला स्कूल नहीं खोला
सत्ता में आते ही कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे, बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाएंगे- केशव प्रसाद मौर्य
पीलीभीत: इस बार महागठबंधन चौकीदार की चौकी छीन कर ही दम लेगा- अखिलेश
योगी आदित्यनाथ और मायावती ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस का जवाब दिया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)