मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में बीएसपी के एक मतदान एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उस पर यह फर्जी खबर फैलाने का आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) ठीक से काम नहीं कर रही हैं और ईवीएम के जरिए सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट पड़ रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर धारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. धारा ने कथित तौर पर "फर्जी खबर" फैलाई थी कि ईवीएम में बीएसपी उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न के सामने वाले बटन को जब दबाया जा रहा है जो बीजेपी के पक्ष में वोट पड़ रहे हैं. धारा के मुताबिक, बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के कसोली मतदान केंद्र पर गुरूवार को यह मामला सामने आया था.

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि जांच के दौरान चुनाव आयोग ने शिकायत में किए गए दावे को गलत पाया. इसके बाद धारा सिंह के खिलाफ भोपा पुलिस थाने में आईपीसी और जनप्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि बीएसपी एजेंट ने मीडिया को बताया था कि कसोली मतदान केंद्र पर ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रहा. चुनाव आयोग ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और जिला मजिस्ट्रेट से घटना की रिपोर्ट देने को कहा. कसोली मतदान केंद्र मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में है, जो बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. बिजनौर सीट पर पहले चरण के तहत गुरूवार को वोट डाले गए.

रामपुर: आजम खान का बेहद अभद्र बयान, कहा- हमने नाचने वाला स्कूल नहीं खोला


सत्ता में आते ही कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे, बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाएंगे- केशव प्रसाद मौर्य


पीलीभीत: इस बार महागठबंधन चौकीदार की चौकी छीन कर ही दम लेगा- अखिलेश


अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की


योगी आदित्यनाथ और मायावती ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस का जवाब दिया