बिहारः गया में नक्सलियों ने बीजेपी नेता का घर बम से उड़ाया, चुनाव वहिष्कार करने का पर्चा छोड़ भागे
घर उड़ाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस को एक पर्चा मिला जिसमें चुनाव वहिष्कार करने की बात कही गई है.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले बिहार के गया में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह का घर बम लगाकर उड़ा दिया है. घर को उड़ाने के बाद नक्सली वहां से भाग निकले. हालांकि, घटना स्थल पर एक पर्चा छोड़ गए जिस पर चुनाव को वहिष्कार करने की बात लिखी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. नक्सलियों के इस कार्रवाई में परिवार का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है.
Gaya: Residence of former MLC & BJP leader Anuj Kumar Singh in Dumariya blasted with dynamite by Naxals last night. No casualties reported. The Naxals also left a poster demanding boycott of elections. Police investigation underway. #Bihar pic.twitter.com/bcr8xNQczX
— ANI (@ANI) 28 March 2019
बता दें कि गया लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण 11 अप्रैल को मतदान है. इस सीट पर एनडीए की ओर से विजय मांझी जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. जबकि महागठबंधन की ओर से हम के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को संपन्न होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
गिरिराज सिंह पर कन्हैया का तंज, बोले- मंत्री जी ने तो कह दिया 'बेगूसराय को वणक्कम'
... तो इस वजह से मान गए गिरिराज सिंह!
लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को मिस करने की जगह यह काम करे