लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह आज जाएंगे बेगूसराय, 6 अप्रैल को करेंगे नामांकन
बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद गिरिराज सिंह नाराज चल रहे थे. पार्टी की ओर से मान मनौवल के बाद गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं.
पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे गिरिराज सिंह आज बेगूसराय जाएंगे और चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इस सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पिछले कई महीनों से प्रचार अभियान में जुटे हैं. वहीं महागठबंधन ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और नवादा सांसद गिरिराज सिंह 6 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. पार्टी नेतृत्व की ओर से मान मनौवल के बाद गिरिराज सिंह माने हैं और बेगूसराय से चुनाव लड़ने के लिए हां किया है.
बता दें कि एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद नवादा सीट एलजेपी के खाते में चली गई. जिसके बाद पार्टी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय भेजा. गिरिराज सिंह साल 2014 में नवादा से जीतकर लोकसभा पुहंचे थे. इस बार वहां से एलजेपी के टिकट पर चंदन सिंह खड़े हैं. चंदन सिंह 'बाहूबली' सुरजभान सिंह के भाई हैं.
I will file my nomination from Begusarai on 6th of April.
हम 6 अप्रैल को बेगुसराय से अपना नामांकन दाखिल करेंगे । — Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) 28 March 2019
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के सबसे बड़े नेता हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा, ''बिहार NDA के सबसे बड़े चेहरे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके निवास पर विचार विमर्श हुई.''
बिहार NDA के सबसे बड़े चेहरे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी से चुनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके निवास पर विचार विमर्श हुई। हमने मा० मुख्यमंत्री को बेगूसराय आने का न्योता भी दिया। NDA के हर प्रत्यासी को जिताने के लिए NDA का हर कार्यकर्ता संकल्पित है। pic.twitter.com/FZS9F27EHh
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) 28 March 2019
गिरिराज सिंह ने कहा, ''हमने मुख्यमंत्री को बेगूसराय आने का न्योता दिया. एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता संकल्प ले चुके हैं.''
बता दें कि राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है. बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.
6 अप्रैल को बेगूसराय से अपना नामांकन दाखिल करूंगा- गिरिराज सिंह
सीएम से मिले गिरिराज सिंह, कहा- नीतीश कुमार बिहार एनडीए का सबसे बड़ा चेहरा
मिशन यूपी के लिए आज अयोध्या दौरे पर प्रियंका गांधी, विरोधी परेशान !