Lok Sabha Election 2019: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. बुधवार को बेगूसराय में अमित शाह की मौजूदगी में गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों के लिए वंदे मातरम नहीं बोलने पर कब्र के लिए तीन फीट जगह नहीं मिलने का आपत्तिजनक बयान दिया था. जिलाधिकारी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कराया है और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेजी है. बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार ने एबीपी न्यूज़ को ये जानकारी दी.
बता दें कि गिरिराज सिंह ने आज भी एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जो भारत को माता नहीं मानता उसके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है. कल गिरिराज सिंह ने कहा था, ''आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि वंदे मातरम मैं नहीं बोलूंगा. बेगूसराय में भी कुछ लोग आकर बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पायजामा पहनकर भ्रमण कर रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि अरे गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, उस भूमि पर कोई कब्र नहीं बनाया लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ जगह चाहिए. तुम ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.''
गिरिराज सिंह के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह. नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट मांग रहे है. कहां गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा. ख़बरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो..शर्म तो नहीं आ रही होगी.''