Lok Sabha Election 2019: बिहार एनडीए गठबंधन में नवादा सीट एलजेपी के खाते में जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. गिरिराज सिंह ने कहा, ''प्रदेश अध्यक्ष बता सकते हैं कि मेरी सीट क्यों काटी गई. अगर काम की वजह से सीट काटी गई है तो मैं चैलेंज करता हूं, क्योंकि गिरिराज सिंह को जो भी काम मिलता है वो जिम्मेदारी से निभाता हूं, नवादा में काम बोलता है. मेरी सीट काटने से पहले मुझसे न तो पूछा गया और न ही कोई बात की गई. आप जाकर नवादा में लोगों से पूछ लीजिये, अगर मेरे काम पर सवाल उठा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.''


ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवादा से सीट कटने के बाद गिरिराज सिंह को बेगूसराय से चुनाव लड़ने के लिए भेजा जा सकता है. बेगूसराय से चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वे कार्यकर्ता थे, कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता रहेंगे.


गौरतलब है कि रविवार को एनडीए की ओर से सीटों का एलान किया गया है उसमें नवादा सीट को एलजेपी को दे दिया गया. माना जा रहा है कि नवादा से वीणा देवी चुनाव लड़ सकती हैं. फिलहाल वे मुंगेर से सांसद हैं. एलेजीप ने मुंगेर सीट जेडीयू के लिए छोड़ी है, जहां से नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है.


बता दें कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इन तीनों पार्टियों ने राज्य की 17-17-6 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जेडीयू को गठबंधन में रखने के लिए बीजेपी ने अपने पांच सांसदों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है. 2014 में बीजेपी के पांच सांसद जीतकर आए थे, पर अब वह राज्य की 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है.


यह भी देखें