पटना: बेगूसराय में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान है. यहां से बीजेपी कैंडिडेट गिरिराज सिंह जीतने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में इस बार गिरिराज सिंह जिस बड़े नेता के साथ मंच साझा कर रहे हैं उसी के अनुसार बोल रहे हैं. बुधवार को जब वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा कर रहे थे तो मंच से साम्प्रदायिक सदभाव की कसमें खा रहे थे. मंच से गिरिराज सिंह ने लोगों को एक गाना- 'मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले' सुनाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वह यहां दिखा देंगे कि विकास कैसे होता है.


गिरिराज सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के सपनों को यहां से जीतने के बाद पूरा करेंगे. हालांकि, नीतीश की सभा के बाद एक अन्य सभा में गए गिरिराज सिंह अपने पुराने तेवर में लौट गए. उन्होंने कहा कि बेगूसराय के आरजेडी कैंडिडेट दरभंगा में कहते हैं कि वह वन्दे मातरम नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार की धरती को रक्तरंजित करना चाह रहे हैं, लेकिन बीजेपी के रहते यह कभी नहीं होगा.


बता दें कि चौथे चरण में 29 अप्रैल को बेगूसराय के अलावा दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर में चुनाव होना है. इस बार सात चरणों में चुनाव है और बिहार में सभी चरणों में चुनाव हैं. अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा जबकि मतों की गिनती 23 मई को होगी.


यह भी पढ़ें-


VIP Seat Series: 2014 में पीएम मोदी को वाराणसी में मिली थी बंपर जीत, जानिए इस सीट का इतिहास, वर्तमान और भविष्य


2019 की 19 महिलाएं: अपनी राजनीतिक तजुर्बे से कांग्रेस को मजबूत करने वाली शीला दीक्षित पर एक बार फिर 'बड़ी जिम्मेदारी'


स्ट्रांग रूम तक ईवीएम ले जाने में लापरवाही कर रहा चुनाव आयोग- कांग्रेस


देखें वीडियो-