Lok Sabha Election 2019: सीवान की सियासी जंग में बाहुबलियों की पत्नियां आमने सामने होने वाली हैं. एनडीए की तरफ से बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह के नाम का जेडीयू ने एलान कर रखा है. वहीं आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब का भी आरजेडी से लड़ना फाइनल माना जा रहा है. खुद शबाबुद्दीन इस सीट से चार बार सांसद रहे हैं.


सीवान से अभी बीजेपी के ओम प्रकाश यादव सांसद हैं. इस बार ये सीट जेडीयू के खाते में गई है. पिछली बार ओम प्रकाश यादव ने हीना शहाब को हराया था. इस बार जेडीयू की उम्मीदवार बनीं कविता सिंह अभी विधायक हैं. कविता के पति अजय सिंह बाहुबली तो हैं ही इलाके में इनकी छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की है.


साल 2011 में अजय सिंह की मां विधायक थीं और उनके निधन के बाद दरौंदा सीट पर उपचुनाव हो रहा था. तब नीतीश कुमार की सलाह पर अजय सिंह ने कविता सिंह से शादी की और चुनाव में उम्मीदवार बनवाया. तब से कविता विधायक हैं और अब सांसद का चुनाव लड़ रही हैं. सीवान सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग होगी. नतीजे 23 मई को आने हैं.


बिहार में लोकसभा चुनाव की तारीख

पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.

तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.

चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.

सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.

यह भी देखें