'बेरोजगार' कन्हैया के पास न तो खुद का कोई घर है और न ही कोई जमीन
कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बेगूसराय सीट से नामांकन पर्चा भरा है. यहां उनका मुकाबला NDA के गिरिराज सिंह और मगागठबंधन के तनवीर हसन से होगा.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय लोकसभा सीट से बतौर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने नामांकन पर्चा भर दिया है. आयोग को दिए जानकारी में उन्होंने कहा है कि वह बेरोजगार और स्वतंत्र लेखक हैं. उन्होंने आयोग को बताया है कि उनके पास खुद की कोई जमीन और घर नहीं है, बीहट में विरासत में मिली 1.5 डिसमिल की गैर कृषि भूमि है.
सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया ने अपने नामांकन पर्चे में बताया है कि उनके एक खाते में 50 रुपये हैं जबकि दूसरे में 1, 63, 648 रुपये हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि म्यूच्यूअल फंड में 170150 रुपए इन्वेस्ट किए हैं.
आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि साल 2017-18 में कन्हैया की कुल आय 630360 रुपये थी जबकि 2018-19 में ये घटकर 228290 रुपये हो गई.
कन्हैया ने आय का स्रोत किताबों और व्याख्यानों से प्राप्त रॉयल्टी को बताया है. हलफनामे के मुताबिक कन्हैया पर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अनाधिकृत सभा करने और धारा 124 A के तहत नारेबाजी करने के 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं जो अभी लंबित हैं.
बता दें कि कन्हैया ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया था. पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने एक रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. हर तरफ कन्हैया के समर्थन में नारे लग रहे थे.
कन्हैया कुमार को समर्थन देने के लिए विधायक जिग्नेश मेवानी, शेहला रशीद, गुरमेहर कौर और नजीब की मां अम्मा फातिमा नफीस तमाम लोग बिहार के बेगूसराय में पहुंचे, जो नामांकन के समय रोड शो में भी दिखे.
बता दें कि बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. बेगूसराय में चौथे चरण में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका खारिज की