पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चुका है. बेगूसराय से सीपीआई के टिकट चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार ने बीजेपी के उम्मीदवार और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर पलटवार किया है. कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह को रंग बदलने वाला नेता बताते हुए 'गिरगिट' करार दिया.
इससे पहले कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह को जहरीला व्यक्ति बताते हुए कहा था कि जो खुद 'जहर' उगलता हो वह दूसरे को नाग-सांप कहते हैं. बता दें कि गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार और आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन पर करारा हमला बोला था.
मीडिया के एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा था, ''दिल्ली और पटना से पत्रकार आकर मुझसे सवाल पूछते हैं कि आपकी टक्कर किससे है. मैं कहता हूं मेरी लड़ाई खुद से है. यहां विकृत राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बीच लड़ाई है.'' उन्होंने कहा कि मुझसे किसी ने कहा है कि इस चुनाव में कई लोगों को अपनी औकात पता चल जाएगी.
वहीं कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर भी बड़ा हमला बोला था और उन्हें फेलियर मिनिस्टर करार दिया था. कन्हैया ने कहा था, ''ये चुनाव एक फेलियर मिनिस्टर और एस्पिरेशनल यूथ के बीच है.''
बता दें कि गिरिराज सिंह नवादा से सांसद हैं. एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) में सीट बंटवारों के बाद नवादा की सीट एलजेपी के खाते में चली गई है. ऐसे में बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतारा है.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
गिरिराज सिंह पर कन्हैया कुमार का पलटवार, कहा- खुद उगलते हैं जहर और दूसरे को बोलते हैं नाग-सांप
बिहार: बगावत पर उतरे तेजप्रताप, बनाया लालू-राबड़ी मोर्चा, जानिए क्या हैं नाराजगी की वजहें