Lok Sabha Election 2019: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगूसराय लोकसभा सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार ने क्राउडफंडिंग के जरिए 70 लाख रुपये जुटा लिए हैं. बता दें कि कन्हैया ने चुनाव लड़ने के लिए 70 लाख रुपये चन्दा जुटाने का लक्ष्य रखा था. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में ये लक्ष्य पूरा हो चुका है.


एक वेबसाइट पर कन्हैया ने चन्दा मांगने की मुहिम शुरू की थी. अब उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया था. कन्हैया ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''साथियों, आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. हमने चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार क्राउडफ़ंडिंग के लिए 70 लाख रुपये का जो लक्ष्य रखा था वह एक के बाद एक कई साइबर हमलों के बावजूद बहुत कम समय में पूरा हो चुका है.''





कन्हैया ने आगे लिखा, ''ऐसा सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके उत्साह और प्रेम के कारण संभव हो पाया है. तरह-तरह की साज़िशें करके जितनी तेज़ रफ़्तार से नफ़रत फैलाई गई, उससे कई गुना तेज़ रफ़्तार से क्राउडफ़ंडिंग में सहयोग राशि के रूप में आपका प्यार आया है. इस अभियान में युवाओं और महिलाओं की बहुत अच्छी भागीदारी दिखी. 50% से अधिक सहयोग राशि 100 रुपये की है.''


अपने पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि हमारे संविधान की यह ताकत है कि जिन्हें हर कदम पर रोटी और सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ता है वे भी राजनीति में अपने अधिकारों की आवाज़ बुलंद कर सकते हैं. हालांकि ऐसे लोगों के लिए आवाज़ उठाना कभी आसान नहीं रहा, लेकिन आज नोटतंत्र और भीड़तंत्र के इस दौर में यह संघर्ष और भी ज़्यादा मुश्किल हो गया है. आज संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है. इस देश ने बार-बार साबित किया है कि जब-जब नफ़रत फैलाने वाली ताकतें ज़ोर लगाती हैं तब-तब भाईचारे का संदेश देने वाले लोगों ने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर देश को टूटने से बचाया है.


बता दें कि पहले कन्हैया कुमार के महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बेगूसराए से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन जब गठबंधन की सीटों का एलान हुआ तो कन्हैया की पार्टी के हिस्से कोई सीट नहीं आई. महागठबंधन के इस रवैये से नाराज होकर सीपीआई ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.