फूलपुर सीट से बीजेपी ने केशरी देवी पटेल को मैदान में उतारा, जातीय समीकरण साधने की कोशिश
फूलपुर सीट से बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशरी देवी पटेल पर दांव लगाया है. टिकट मिलने के बाद केशरी देवी ने कहा है कि वह पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेंगी.
![फूलपुर सीट से बीजेपी ने केशरी देवी पटेल को मैदान में उतारा, जातीय समीकरण साधने की कोशिश lok sabha election 2019 kesari devi patel BJP candidate from phulpur lok sabha seat फूलपुर सीट से बीजेपी ने केशरी देवी पटेल को मैदान में उतारा, जातीय समीकरण साधने की कोशिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/07113212/keshri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृहनगर प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशरी देवी पटेल पर दांव लगाया है. केशरी देवी डेढ़ साल पहले ही बीजेपी में आईं थीं और उन्हें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता है.
बीजेपी ने केशरी देवी पर दांव लगाकर फूलपुर में जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. इस सीट से सूबे के कैबिनेट मंत्री और योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और डिप्टी सीएम केशव के बेटे योगेश मौर्य भी दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने केशरी देवी को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है.
केशरी देवी साल 2004 में बीएसपी के टिकट पर फूलपुर से चुनाव लड़ीं थीं, जबकि 2014 में वो इलाहाबाद सीट से बीएसपी उम्मीदवार थीं. हालांकि दोनों ही चुनावों में मजबूती से लड़ने के बावजूद उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी थी.
फूलपुर में कुर्मी वोटर निर्णायक स्थिति में हैं. फूलपुर में बीजेपी सिर्फ साल 2014 में ही जीती है. टिकट मिलने के बाद केशरी देवी ने कहा है कि वह पीएम मोदी के नाम और सरकार की पांच साल की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ेंगी.
प्रयागराज: आसाम से दिल्ली ले जाई जा रहीं दो बच्चियां ट्रेन से बरामद, मानव तस्करी का शक
नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जनसभा के बाद बिरयानी के लिए हुआ बवाल, जम कर चली लाठियां
मुजफ्फरनगर: प्रचार के दौरान बीजेपी और रालोद कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, जोरदार हंगामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)