Lok Sabha Election 2019: बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले कीर्ति आजाद का बेतिया से कांग्रेस का टिकट मिलना लगभग तय है. हालांकि अभी औपचारिक एलान नहीं हुआ है. इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को चुनाव होने हैं. इससे पहले खबर थी कि कीर्ति आजाद को महागठबंधन में वाल्मीकि नगर से टिकट मिल सकता है. उधर पटना में आज शाम 6 बजे महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी जिसमें उम्मीदवारों का एलान किया जाने वाला था लेकिन इसे टाल दिया गया है. अब कल यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.


कौन हैं कीर्ति आजाद
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने कीर्ति झा आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. भागवत झा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं, ऐसे में कीर्ति आजाद का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है. एक तरह से उनकी कांग्रेस में घर वापसी हुई है. हालांकि कीर्ति आजाद ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज बीजेपी से शुरू किया था. लेकिन अरुण जेटली के खिलाफ बगावत करना उन्हें महंगा पड़ा और बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था.


बता दें कि 2014 के आम चुनाव में वह बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से चुने गए थे. इससे पहले 1999 और 2009 के लोकसभा चुनाव में भी इसी दरभंगा सीट से वो चुनकर संसद पहुंचने में सफल रहे थे.


बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीख


पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.

तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.

चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.

सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.

यह भी देखें