Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सबकी नजरें टिकी हैं. इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच खबर है कि कल तक कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक कल यानी बुधवार को पटना में सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा हो सकती है. आरजेडी और कांग्रेस समेत महागठबंधन के सभी घटक दल कल सुबह 11:30 बजे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक आरजेडी कांग्रेस को नौ सीटें देने के लिए तैयार है लेकिन ये सीटें कौन सी होंगी ये तय नहीं है. जिन सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में पेंच फंसा है उनमें दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी और शिवहर शामिल है. वहीं कांग्रेस में एक धड़ा ऐसा भी है जो आरजेडी से अलग बाकी दलों के साथ चुनाव लड़ना चाहता है.
दरभंगा पर आरजेडी अली अशरफ फातमी को लड़ाना चाहता है. जबकि कांग्रेस कीर्ति आज़ाद को उतारना चाहती है. मधुबनी में कांग्रेस शकील अहमद को तो आरजेडी अब्दुल बारी को लड़ाना चाहती है. कीर्ति आज़ाद के जरिए कांग्रेस मैथिल ब्राह्मण को जोड़ना चाह रही है. ये कांग्रेस का परंपरागत वोटर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी इसी जाति के हैं. कटिहार, किशनगंज, दरभंगा और मधुबनी में मुस्लिम अच्छी संख्या में हैं. आरजेडी ये संदेश नहीं देना चाह रहा कि मुस्लिम कांग्रेस की ओर मुड़े. जबकि कांग्रेस की कोशिश मुस्लिम और सवर्ण के जरिए बिहार में वापसी की है.
यह भी देखें