लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के लोकसभा प्रभारियों व जोनल कोऑर्डिनेटरों संग बैठक की और समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बिठाकर प्रचार-प्रसार की तैयारी का निर्देश दिया. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई हालांकि किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया.


मायावती ने एक बयान में कार्यकर्ताओं से 15 मार्च को बसपा के संस्थापक कांशीराम और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरी शालीनता के साथ घर पर ही मनाने को कहा.


पत्रकारों से बातचीत में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि मायावती की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. प्रत्याशियों के नाम का ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन में शामिल नहीं है. कांग्रेस को वोट करना अपना वोट बर्बाद करने जैसा है.


रायबरेली और अमेठी में उम्मीदवार उतारने की बात पर विधायक ने बताया कि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी के बड़े नेता ही लेंगे.


उमा शंकर ने यह भी कहा कि कई दलों के बड़े नेता गठबंधन की ताकत को देखते हुए पार्टी के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि मायावती ने गठबंधन के साथ बूथ लेवल तक तालमेल बैठाने का निर्देश भी दिया है.


मायावती से मिले अखिलेश यादव, कहा- यह मुलाकात ‘महापरिवर्तन’ के लिए है


मायावती को रास नहीं आई प्रियंका-चंद्रशेखर की मुलाकात, अमेठी-रायबरेली भी खड़ा कर सकती हैं कैंडिडेट्स


यूपी: 16 मार्च को अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है बीएसपी, 30 प्रत्याशियों के नाम हुए फाइनल


सपा-बसपा गठबंधन: संयुक्त प्रचार के लिए दोनों पार्टियों ने बनाई है ये रणनीति, ऐसे होंगी रैलियां


नवरात्रि से चुनाव अभियान शुरू करेगा गठबंधन, एक मंच पर दिखेंगे मायावती, अखिलेश और अजीत सिंह