लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा के दबाव में चुनाव आयोग ने प्रचार पर रोक लगाई है.
पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, "चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर आज रात 10 बजे से रोक लगा दी है, लेकिन आज दिन में प्रधानमंत्री की दो रैलियां हैं. इससे प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है."
उन्होंने कहा, "अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना ही था तो आज सुबह से क्यों नहीं? यह अनुचित है चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है. बंगाल को भाजपा ने अशांत किया है. ममता बनर्जी को निशाना बनाया जा रहा है. बंगाल सरकार को बदनाम करने की कोशिश है."
मायावती ने कहा, "यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और उनके नेता ममता बनर्जी को योजना के अनुसार निशाना बना रहे हैं. यह एक बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है."
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार की रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है.
नोएडा: पुलिसकर्मी ने जंगल में भटक गए चीन के शख्स को वापस उसके ग्रुप से मिलवाया
जानिए- अखिलेश यादव के प्लेन में आखिर कौन है योगी आदित्यनाथ जैसा दिखने वाला ये शख्स
अमित शाह के रोड शो की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
यूपी: बागपत में कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट, हॉस्टल में भी की गई तोड़फोड़
यूपी: ग्रामीणों ने की प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों घर से हुए फरार