लखनऊ/इटावा: होली के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई रंग देखने को मिले. होली समारोह के दौरान शिवपाल और अखिलेश अलग-अलग बने मंच पर अपने समर्थकों के बीच पहुंचे.


मुलायम सिंह का आशीर्वाद लेकर निकले शिवपाल सिंह यादव ने देश व प्रदेश के लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा, "मैंने कांग्रेस समेत गठबंधन के दलों से साथ चुनाव लड़ने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मुझे शामिल नहीं किया. इसलिए मैंने पीस पार्टी और दूसरे छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है."



इस मौके पर उनके पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद रहे. हालांकि मुलायम परिवार का कोई और सदस्य शिवपाल के होली कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ, जबकि अखिलेश यादव के साथ होली मनाने सांसद धर्मेद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे थे.



अखिलेश यादव ने होली की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर से शेयर की हैं जिनमें शिवपाल सिंह को छोड़ कर पूरा यादव परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है.



बीजेपी की पहली लिस्ट में UP से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज समेत 6 सांसदों का कटा टिकट 

वाराणसी से मोदी, अमेठी से स्मृति ईरानी, जानें BJP ने यूपी से किन 28 लोगों को दिया है टिकट 

UP: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, देवरिया से हैं सांसद 

बीजेपी की लिस्ट: साक्षी महाराज, संजीव बालियान और मुरली मनोहर जोशी का कट सकता है टिकट 

आरएलडी की लिस्ट जारी: अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से और जयंत चौधरी बागपत से चुनाव लड़ेंगे