रांची: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) महासचिव डीपी त्रिपाठी ने शनिवार को कहा कि बिहार की कटिहार लोकसभा सीट तारिक अनवर की जागीर नहीं है. अनवर राकांपा के टिकट पर इस सीट से जीते थे किंतु वे पिछले साल कांग्रेस में शामिल हो गए.


डीपी त्रिपाठी ने बताया कि कटिहार बिहार में एनसीपी की एकमात्र सीट है और यह सीट पार्टी की है न कि किसी व्यक्ति की. उन्होंने कहा, "बिहार में हमारे पास एकमात्र सीट है. दोनों दल इसपर निर्णय लेंगे. लेकिन कांग्रेस को यह बताना होगा कि वह हमारी सीट हथियाना चाहती है या नहीं. मैं यह बात बल देकर कह रहा हूं कि एनसीपी की सीट तारिक अनवर की जागीर नहीं है."


अनवर ने इस मुद्दे पर फैसला कांग्रेस पर छोड़ दिया है. गौरतलब है कि तारिक अनवर ने 2014 में बिहार की कटिहार लोकसभा सीट पर राकांपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह पिछले साल सितंबर में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसीलिये इस बार इस सीट को लेकर कांग्रेस और राकांपा के बीच रस्साकशी चल रही है.


यह भी देखें-


पीएम मोदी ने शुरू किया #MainBhiChowkidar कैंपेन, कहा- देश का हर नागरिक है चौकीदार


बिहारः महागठबंधन में दरार, तेजस्वी यादव ने कहा- कांग्रेस छोड़े अहंकार


यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका


पूर्व CM और बीजेपी नेता बीसी खंडूरी के बेटे कांग्रेस में हुए शामिल, राहुल गांधी के साथ मंच पर आए नजर


यह भी देखें