Lok Sabha Election 2019: बेगूसराय में कन्हैया कुमार का समर्थन करेगी NCP
बेगूसराय सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है. सीपीआई की तरफ से कन्हैया कुमार मैदान में उतरने वाले हैं तो बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को टिकट दिया है. वहीं अभी तक महागठबंधन ने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है.
Lok Sabha Election 2019: एनसीपी ने एलान किया कि वह बेगूसराय में कन्हैया कुमार का समर्थन करेगी. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को सीपीआई ने बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है. बिहार में महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद सीपीआई ने एलान किया कि कन्हैया ही यहां से चुनाव लड़ेंगे.
बेगूसराय लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है. एक तरफ कन्हैया कुमार हैं तो दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को टिकट दिया है लेकिन वे सीट बदलने को लेकर नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि गिरिराज सिंह को बीजेपी के पांच बड़े नेताओं ने मनाने की कोशिश की लेकिन सभी कोशिशें नाकाम हो चुकी है.
उधर कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, ''आम जन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ बेगूसराय से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. ये लड़ाई ‘सच और झूठ’ तथा ‘हक़ और लूट’ के बीच है. ये लड़ाई 'कट्टर सोच और युवा जोश' के बीच है.''
बता दें कि बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी देखें