नई दिल्ली: बीजेपी ने आजमगढ़ से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ को चुनाव मैदान में उतारा है. निरहुआ के नाम के एलान के साथ ही आजमगढ की चुनावी टक्कर दिलचस्प हो गई है. ऐसी चर्चाएं पहले से थीं कि बीजेपी दिनेश लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ से टिकट दे सकती है. आज बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें निरहुआ का नाम भी शामिल है.
निरहुआ के अलावा फिरोजाबाद से चंद्रसेन जादौन, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और मछलीशहर से वीपी सरोज को टिकट दिया है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में सूबे की वीआईपी सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का एलान किया है. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव और रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव मैदान में हैं.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव इस बार आजमगढ़ से चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार आजमगढ़ से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद थे. इस बार मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से प्रत्याशी बनाया गया है.
आजमगढ़ में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इस लोकसभा इलाके में यादव और मुस्लिम वोट निर्णायक माने जाते हैं. हालांकि यहां करीब 25 फीसदी दलित भी हैं. ऐसे में अखिलेश मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे थे लेकिन बीजेपी ने भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ को उनके सामने मैदान में उतार दिया है.
निरहुआ यादव भी हैं और स्टारडम भी उनके पास है लेकिन ये स्टारडम वोटों में तब्दील होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
'मंत्रीजी' जब मुझे रामपुर लाए थे क्या तब उन्हें पता नहीं था कि मैं नाचने वाली हूं- जयाप्रदा
Lok sabha Election 2019: पहले चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव, VIP सीटों से मैदान में हैं ये दिग्गज