पटना: बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) लोकसभा चुनाव में बिहार से बाहर लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इन सभी सीटों के लिए प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख घटक दल जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने गुरुवार को बताया कि जेडीयू का बिहार में गठबंधन है, इसके अलावा किसी अन्य राज्य में उनका किसी से कोई गठबंधन नहीं हुआ है.


यूपी में तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जेडीयू- केसी त्यागी


केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी लक्षद्वीप और मणिपुर में एक-एक सीट पर, जबकि उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए उम्मीदवार भी तय कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के अकबरपुर संसदीय सीट से रवि सचान को जबकि राबर्ट्सगंज से अनिता कोल और पीलीभीत सीट से डॉ भारत पटेल को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावे लक्षद्वीप से डॉ सदीक कोआ को और मणिपुर बाहरी से पाओ हाइथु को उम्मीदवार बनाया गया है." उन्होंने कहा कि बिहार में भी सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है, जल्द ही यहां भी सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. बिहार में जेडीयू और बीजेपी 17-17 और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


यह भी देखें