बिहार: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा- विपक्षियों की ताकत बढ़ी तो अपहरण के दिन वापस आएंगे
बिहार में महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के अब तक हो चुके चार चरणों के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं और अब अगले चरणों में यह तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी.
![बिहार: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा- विपक्षियों की ताकत बढ़ी तो अपहरण के दिन वापस आएंगे lok sabha election 2019 pm modi to adress rally in muzaffarpur attacks on Opposition बिहार: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा- विपक्षियों की ताकत बढ़ी तो अपहरण के दिन वापस आएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/30123546/modi-GettyImages-1140132899.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम ने विपक्षियों को जमकर ललकारा. इस दौरन उन्होंने मंच से नारा दिया लहर नहीं ललकार है, फिर मोदी सरकार है.
इस दौरन पीएम मोदी ने कहा, ''जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वह इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं.''
उन्होंने कहा, 'विपक्षी दल अपनी सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए जी-तोड़ कोशिश करने वालों की ताकत बढ़ने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण, भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना.''
बिहार में महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव के अब तक हो चुके चार चरणों के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं और अब अगले चरणों में यह तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और बीजेपी एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी.''
इस दौरान उन्होंने कहा, ''फिर से ये लोग (महागठबंधन) बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं. ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं. अपने भ्रष्टाचार, काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं. उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सके.''
पीएम मोदी ने कहा, ''इनको गरीब का लूटा एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा. जैसे हम मिशेल मामा को उठाकर लाएं हैं, उसी तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा. स्वार्थ और सिर्फ अपने हित के लिए समर्पित इन महामिलावटियों की मंशा को समझना बहुत जरुरी है.''
आतंकवादी हमलों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''याद करिए, वो दिन जब देश के बड़े-बड़े शहरों में कभी ट्रेन में, बाजार में, बस में, मंदिर में, रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे. बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी, कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे.''
रैली के दौरान उन्होंने कहा, "चाहे देश के भीतर हो या फिर सीमा के पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है. भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है."
इस दौरान उन्होंने कहा, "महामिलावट वालों का इतिहास ऐसा है कि ये आतंकवाद पर कुछ नहीं कह सकते, पाकिस्तान का नाम सुनकर इनके पैर कांपते हैं, इनकी सरकार डोलने लगती है. यही कारण है कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से इनको एलर्जी है."
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने महामिलावटियों के तमाम विरोध के बाद भी ओबीसी कमीशन को भी संवैधानिक दर्जा दे दिया है. हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर में इज्जत घर यानि शौचालय देने का काम किया है. हमने उन गरीब बहनों तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो गरीब मां और बहनें पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)