Lok Sabha Election 2019: बिहार में एनडीए की चुनावी तैयारियों को मजबूती देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पीएम मोदी 2 अप्रैल को बिहार के दो संसदीय क्षेत्र गया और जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों पर होने वाली रैली को लेकर एनडीए पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है.
बता दें कि जमुई से एलजेपी के चिराग पासवान मैदान में हैं. वहीं गया से जेडीयू के विजय कुमार मांझी मैदान में हैं. सोमवार को दोनों नेताओं ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इन दोनों सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है. चिराग पासवान ने कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना है.
बिहार में चुनावों की तारीख
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.
यह भी देखें