औसा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि अगर उनके नेताओं ने समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान नहीं बनता. महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते भी दिखे. मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ''क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए हो सकता है.''


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद केवल भ्रष्टाचार एक ऐसा काम है जो पार्टी ईमानदारी से करती है. मोदी ने कहा, ''आपने देखा होगा कल-परसों कैसे कांग्रेस के दरबारियों के घर से बक्सों में नोट निकले हैं, नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है. ये पिछले छह महीने से बोल रहे हैं कि 'चौकीदार चोर है' लेकिन नोट कहां से निकले? असली चोर कौन है?''


मोदी का इशारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों और अन्य लोगों के खिलाफ कर चोरी और हवाला लेनदेन के आरोप में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली और मध्य प्रदेश में कई जगह मारे गए छापों की ओर था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 'चौकीदार चोर है' नारे का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सैन्य बलों को दी गई विशेष शक्तियां वापस लेना चाहती है.


कमलनाथ ने दिया ये जवाब
कमलनाथ ने छिंदवाडा में विधायक प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के बाद कहा कि आयकर के छापे मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हैं जिससे कुछ हासिल नहीं होगा. कमलनाथ ने कहा, मैं छिंदवाड़ा की जनता का सर नीचे नहीं होने दूंगा. मुझे झुकाने की जो कोशिश की जा रही है उसमें कभी सफल नहीं होंगें क्योंकि 40 साल में मुझे कोई झुका नहीं सका.


सीएम कमलनाथ ने छिंदवाडा की रैली में कहा कि मेरा रिश्ता यहां की जनता से चालीस साल पुराना है. यहां का विकास मैंने करवाया. मैंने स्वप्न देखा था नये छिंदवाडा का. उन्होंने कहा कि मोदी कैसी बातें करते हैं, बीजेपी का घोषणापत्र नहीं जुमलापत्र है. मोदी जी देश को गुमराह कर रहे हैं, पांच साल पुराने वायदे भूल गये, मोदी सरकार के अच्छे दिन नहीं आखिरी दिन आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा, मोदी हिसाब देने से बचते हैं, कुछ पूछो तो कहते हैं चौकीदार हूं.


पीएम मोदी को 'मॉब लिंचिंग' के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा- ओवैसी


यह भी देखें